चेन्नई : आईपीएल 2024 के 39वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने शानदार जीत हासिल की।
वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स पर अपना दबदबा बरकरार रखा है। दरअसल, दोनों टीमों के बीच इस सीजन की ये दूसरी टक्कर थी। इससे पहले खेले गए मैच में भी लखनऊ सुपर जायंट्स ने ही जीत हासिल की थी।
इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीता और चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
सीएसके की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए।
इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेलते हुए 60 गेंदों पर नाबाद 108 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के जड़े।
वहीं, शिवम दुबे ने 27 गेंदों पर 66 रनों की तेज तरार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के जड़े।
दूसरी ओर आखिरी गेंद खेलने के लिए उतरे एमएस धोनी ने चौका लगाकर पारी का अंत किया।
मार्कस स्टोइनिस ने खेली मैच जिताऊ पारी
211 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बहुत खराब रही। क्विंटन डी कॉक बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
वहीं, केएल राहुल भी 16 रन ही बना सके। देवदत्त पडिक्कल भी 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने एक छोर पकड़ कर रखा और इस मैच को अपनी टीम के पक्ष में किया।
मार्कस स्टोइनिस ने 63 गेंदों पर नाबाद 124 रन की तेज तरार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 6 छक्के जड़े।
वहीं, निकोलस पूरन ने भी 15 गेंदों पर 34 रन बनाए और दीपक हुड्डा 17 रन बनाकर नाबाद लौटे।
इसी के साथ लखनऊ सुपर जाएंट्स पहली टीम भी बन गई जिसने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दूसरी बार 210+ रन का टारगेट चेज करते हुए जीत हासिल की।
इससे पहले साल 2022 में भी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 211 रन का टारगेट चेज किया था।
प्वॉइंट्स टेबल में हुआ फेरबदल
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस जीत के साथ ही प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुँच गई है।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक खेले 8 मैचों में से 5 मैच जीत लिए हैं। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स इस हार के साथ प्वॉइंट्स टेबल में चौथे से 5वें पायदान पर खिसक गई है।
चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन की चौथी हार का सामना करना पड़ा है।
इसे भी पढ़ें