लखनऊ। लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज यश ठाकुर पांच विकेट लेनेवाले आइपीएल के 28वें गेंदबाज बने हैं।
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने-जाने वाली गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने कम स्कोर डिफेंड भी किया और जीटी के पांच विकेट भी चटकाए।
ऐसा करने के बाद वे आईपीएल 2024 के प्रथम पांच विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं और आईपीएल के इतिहास में पांच विकेट हॉल लेने वालो की सूची में 28वें।
इसके अलावा वे एलएसजी के दूसरे गेंदबाज हैं, जिसने पांच विकेट हॉल लिया है। मैच में उन्होंने 3.5 ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट चटकाए।
एलएसजी द्वारा दिये हुए लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल और साई सुदर्शन मज़बूती से आगे बढ़ रहे थे, तब पावर प्ले के आखिरी ओवर में यश ठाकुर ने शुभमन गिल को बोल्ड करके जीटी को पहला झटका दिया।
इसके बाद तो मानो विकेटों का ताता लग गया। बता दें कि यश ठाकुर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले सत्र में 45 लाख रुपए में खरीदा था।
आईपीएल के इतिहास में पांच विकेट हॉल लेने वालों में कुल 28 नाम बेशुमार है। जिसमें जेम्स फॉकनर ,जयदेव उनादकट और भुवनेश्वर कुमार ने तो दो बार पांच विकेट हॉल लिया है।
देखें आइपीएल पांच विकेट लेने वाले सभी गेंदबाजों की सूचीः
- जेम्स फॉकनर
- जयदेव उनादकट
- भुवनेश्वर कुमार
- आकाश मधवाल
- मोहित शर्मा
- मार्क वुड
- सोहेल तनवीर
- दिमित्री मैस्करेनहास
- अल्जारी जोसेफ
- एडम ज़म्पा
- उमरान मलिक
- अंकित राजपूत
- वानिंदु हसरंगा
- एंड्रयू टाय
- अनिल कुंबले
- अर्शदीप सिंह
- वरुण चक्रवर्ती
- मुनाफ पटेल
- लक्ष्मी पथ्यबालाजी
- आंद्रे रसेल
- हर्षल पटेल
- इशांत शर्मा
- जसप्रीत बुमराह
- लसिथ मलिंगा
- युजवेंद्र चहल
- अमित मिश्रा
- हरभजन सिंह
- यश दयाल
इसे भी पढ़ें