नयी दिल्ली, एजेंसियां : द्रमुक को सबसे ज्यादा चंदा देने वाली और चुनावी बॉण्ड की शीर्ष खरीददार कंपनी फ्यूचर गेमिंग ने भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के साथ-साथ अन्य दलों को भी बॉण्ड के जरिये चंदा दिया।
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा निर्वाचन आयोग को बृहस्पतिवार को सौंपे गए विवरण से यह जानकारी मिली है।
‘लॉटरी किंग’ सैंटियागो मार्टिन के स्वामित्व वाली कंपनी फ्यूचर गेमिंग ने पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को अक्टूबर 2022 तक कम से कम 285 करोड़ रुपये का दान दिया।
आंकड़ों के प्रारंभिक विश्लेषण के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को फ्यूचर गेमिंग से चुनावी बॉण्ड के जरिये कम से कम 100 करोड़ रुपये मिले, जबकि युवजन श्रमिक रायतु (वाईएसआर) कांग्रेस को 150 करोड़ रुपये से अधिक मिले।
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को भी फ्यूचर गेमिंग से चंदा मिला।द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के पहले के खुलासे के अनुसार, उसे फ्यूचर गेमिंग से 509 करोड़ रुपये मिले थे।च्चतम न्यायालय के आदेश के बाद विवरण सार्वजनिक किया गया।
इसे भी पढ़ें
एचआईवी की गलत जानकारी पर सेना से निकाले गए जवान को 50 लाख रुपया दे सेना : न्यायालय