पिस्का नगड़ी। नगड़ी प्रखण्ड के सपारोम में रांची-गुमला रोड में स्थित अनपूर्णा होटल में बीती रात आगलगी की घटना में तकरीबन लाखों रुपये का समान जल कर राख हो गया।
आगलगी की घटना के बाबत दुकान की मालकिन कलावती देवी ने मंगल केरकेट्टा उर्फ धमौरी पिता ख़ुशरू केरकेट्टा के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मंगल केरकेट्टा आये दिन अनपूर्णा होटल में आ कर होटल के महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और गाली गलौज किया करता था। अगर उसका विरोध किया जाता था तो अंजाम भुगतने की धमकी देता था।
गत 25 जुलाई को देर शाम वह होटल पर आया और रंगदारी की मांग करने लगा इसका विरोध मैं और मेरे बेटे के द्वारा किया गया, लेकिन वह धमकाता रहा।
मेरे द्वारा पीसीआर के बुलाने पर रात्री के 8.30 बजे चला गया यह कहते हुए की देखते हैं रात को कौन बचाता है। कलावती देवी ने दलादली ओपी प्रभारी से मंगल केरकेट्टा को अविलम्ब गिरफ्तार करने की मांग की है।
इसे भी पढ़ें