Shilpa Shetty in fraud case:
मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि मुंबई पुलिस उनके खिलाफ 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में लुक आउट सर्कुलर जारी करने की तैयारी कर रही है। मामला व्यापारी दीपक कोठारी की शिकायत से जुड़ा है, जिन्होंने आरोप लगाया है कि 2015 से 2023 के बीच शिल्पा और राज ने उनके 60 करोड़ रुपये बिजनेस बढ़ाने के नाम पर लिए, लेकिन असल में उसे निजी खर्चों में इस्तेमाल किया।
शुरुआत में कोठारी ने बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड में निवेश किया था, जिसमें शिल्पा के पास 87% शेयर थे। दोनों ने टैक्स बचाने के बहाने निवेश को इन्वेस्टमेंट बताया और 12% सालाना ब्याज का वादा किया। अप्रैल 2015 में पहली किस्त 31.95 करोड़ और जुलाई 2015 से मार्च 2016 तक 28.54 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए।
Shilpa Shetty in fraud case: शिल्पा ने 2016 में डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा:
इसके बाद शिल्पा ने 2016 में डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया और कंपनी पर दिवालियापन का केस चल गया, जिसकी जानकारी कोठारी को नहीं दी गई। कोठारी का आरोप है कि शिल्पा, राज और उनके साथी ने जानबूझकर साजिश की और पैसे वापिस नहीं किए। मुंबई पुलिस की EOW ने IPC की धारा 403, 406 और 34 के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब पैसों के फ्लो और यात्रा लॉग की जांच कर रही है और जरूरत पड़ने पर लुक आउट नोटिस जारी किया जाएगा।
Shilpa Shetty in fraud case: वकील प्रशांत पाटिल का कहना है:
शिल्पा के वकील प्रशांत पाटिल का कहना है कि आरोप झूठे हैं। उनका दावा है कि दिवालियापन मामले में एनसीएलटी में रिकवरी की प्रक्रिया होती है और शिकायतकर्ता ने कभी इसके तहत कार्रवाई नहीं की। पाटिल ने कहा कि शिकायतकर्ता कंपनी का पार्टनर था और जो खर्च किए गए, उन्हें व्यक्तिगत खर्च नहीं बल्कि कंपनी को बढ़ाने के लिए किए गए व्यावसायिक खर्च माना जाना चाहिए।
इस मामले में मुंबई पुलिस जल्द ही शिल्पा और राज के विदेश जाने पर रोक लगाने के लिए लुक आउट सर्कुलर जारी कर सकती है।
इसे भी पढ़ें