जयपुर, एजेंसियां। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन और पीटीआई परीक्षा-2023 का आज आखिरी दिन है।
परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले चैकिंग के बाद एंट्री दी गई। यहां पहुंचे परीक्षार्थियों की ओर से हाथ में पहने धागे हटाए गए और कुर्ते की लम्बी स्लीव भी कैंची से काटे गए।
अजमेर में 221 एवं जयपुर में 418 कुल 639 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
इन एग्जाम्स के लिए पहली बार कईं नियम लागू किए गए। डमी अभ्यर्थियों की संभावना को रोकने के लिए अभ्यर्थियों की हैंडराइटिंग का नमूना लिया गया है।
वहीं अटेंडेंस शीट पर अभ्यर्थी की स्पष्ट और पासपोर्ट साइज से डेढ़ गुना बड़ी फोटो प्रिंट की गई है।
आयोग द्वारा जारी एडमिट कार्ड के साथ अटेंडेंस शीट भी संलग्न है। इस शीट को परीक्षा केंद्र पर वीक्षक अभ्यर्थी की पहचान कर स्वयं के, केंद्राधीक्षक एवं अभ्यर्थी के हस्ताक्षर करवाकर प्रवेश-पत्र से अलग कर केंद्र पर जमा किया गया है।
परीक्षा संपन्न होने के उपरांत यह अटेंडेंस शीट परीक्षा सामग्री के साथ आयोग को भेजी जाएगी।
परीक्षार्थी को अटेंडेंस शीट के निचले भाग में दिए गए स्थान पर इनविजिलेटर की उपस्थिति में एक वाक्य लिखना होगा।
इसके बाद अभ्यर्थी अपने साइन कर स्वयं के द्वारा लिखे गए वाक्य की पुष्टि करेगा।
इसे भी पढ़ें
कांग्रेस ने एग्जिट पोल को किया खारिज, खड़गे और राहुल ने की बैठक