Loka Chapter 1- Chandra:
तिरुवनंतपुरम, एजेंसियां। फिल्म इंडस्ट्री में मलयालम सिनेमा के लिए एक नया मील का पत्थर साबित हुई है। ‘लोका चैप्टर 1- चंद्र’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 13 दिनों में 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ मुख्य अभिनेत्री कल्याणी प्रियदर्शन का नाम मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में ऐतिहासिक रिकॉर्ड में दर्ज हो गया।
Loka Chapter 1- Chandra: फिल्म ने शुरुआत
फिल्म ने शुरुआत में धीमी कमाई दर्ज की थी, लेकिन वर्ड ऑफ माउथ की वजह से इसका प्रदर्शन तेजी से बढ़ा। पहले हफ्ते में फिल्म ने दुनिया भर में 106.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसके बाद 13 दिन में यह आंकड़ा 203.25 करोड़ रुपए तक पहुंच गया।
Loka Chapter 1- Chandra: कल्याणी प्रियदर्शन
कल्याणी प्रियदर्शन ने पहले ही भारत की पहली फीमेल सुपरहीरो के रूप में पहचान बना ली थी। अब उन्होंने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में 200 करोड़ क्लब में प्रवेश करने वाली पहली फीमेल स्टार का खिताब भी अपने नाम किया।एक्ट्रेस ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा कि यह केवल दर्शकों के प्यार और समर्थन के कारण संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि कंटेंट हमेशा सबसे बड़ा स्टार रहा है और दर्शकों ने यह साबित कर दिया कि दूरदर्शी कहानियां हमेशा अपनी जगह बनाए रखती हैं।
Loka Chapter 1- Chandra: ‘लोका चैप्टर 1- चंद्र’
‘लोका चैप्टर 1- चंद्र’ ने मलयालम सिनेमा में फीमेल हीरोइन की क्षमता और बॉक्स ऑफिस पर उनके प्रभाव को नए आयाम पर पहुँचाया है। दर्शक और आलोचक दोनों ही फिल्म की कहानी, विजुअल्स और कल्याणी के प्रदर्शन की सराहना कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें