रांची। लोकसभा चुनाव की घोषणा बस थोड़ी ही देर में होने वाली है। झारखंड में बीजेपी 11 सीटों पर अपनी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है।
लेकिन अब तक चतरा, गिरिडीह और धनबाद सीट को लेकर मामला उलझा हुआ है। इन तीन सीटों में गिरिडीह तो आजसू के खाते में है।
वहीं चतरा और धनबाद को लेकर चर्चा है कि एक सीट पर नीतीश कुमार ने दावा ठोक रखा है। वह एक दिग्गज नेता को अपना उम्मीदवार बनाना चाहती है, जो पहले बीजेपी में ही थे।
जी हां, हम निर्दलीय विधायक सरयू राय की ही बात कर रहे हैं। अब तो चर्चा यह भी है कि दोनों में से एक सीट नीतीश कुमार की पार्टी JDU के खाते में चली गई है।
हालांकि सीट के नाम का खुलासा नहीं हुआ है पर यह चर्चा पिछले एक माह से चल रही है कि सरयू राय धनबाद सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
चर्चा तो यहां तक थी कि या तो उनकी बीजेपी में वापसी होगी या जदयू के टिकट पर वह लड़ेंगे। पर यहां भी पेंच फंसी हुई है।
सरयू राय को लेकर अब तक बीजेपी के शीर्ष नेताओं की सहमति नहीं मिल सकी है। बताते चलें कि वर्तमान में इन दोनों सीटों पर बीजेपी के सांसद हैं।
ऐसे में बीजेपी की यही कोशिश रहेगी कि ऐसे प्रत्याशी को मैदान में उतारें, जिसकी जीत पक्की हो। हलांकि चर्चा है कि धनबाद से सरयू राय को टिकट देकर जदयू चुनावी मैदान में उतार सकती है।
विधायक सरयू राय धनबाद सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में काफी पहले से जुटे हैं। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सरयू राय का रिश्ता काफी पुराना है।
कहा तो यहां तक जा रहा है कि सरयू राय जदयू का दामन थाम सकते हैं। यदि बीजेपी झारखंड में जदयू को एक सीट देने को तैयार हो गई, तो निश्चित माना जा रहा है कि वह धनबाद की सीट होगी।
वहीं, झारखंड की एक सीट के बदले जदयू बिहार में एक सीट छोड़ने को तैयार है। बता दें कि हाल ही में इससे जुड़ी एक खबर को सरयू राय ने भी अपने फेसबुक पेज से शेयर किया है।
ऐसे में चर्चाओं का बाजार और गर्म हो गया है। एक तरह से कहे तो कहीं न कहीं इस खबर पर मुहर लगती भी नजर आ रही है।
जल्द ही इस पर से पर्दा गट सकता है। बीते शुक्रवार को नीतीश मंत्री मंडल का विस्तार हुआ। विस्तार के बाद अब सीट शेयरिंग को अंतिम रूप दिया जाएगा।
चर्चा है कि जिस दिन बिहार की सीटों की घोषणा होगी, उसी दिन चतरा और धनबाद की भी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
बता दें कि 2 मार्च को बीजेपी की ओर से प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की गई थी। पहली सूची में झारखंड की 14 सीटों में से 11 पर ही उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी।
शेष तीन सीट चतरा के अलावा धनबाद और गिरिडीह के लिए प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई थी। चर्चा था कि पार्टी की ओर से दूसरी सूची में चतरा सीट के लिए प्रत्याशी की नाम की घोषणा की जाएगी, पर नहीं हुआ।
पर अब धीरे-धीरे एनडीए के अंदर फंसी पेंचों का खुलासा होता जा रहा है। चतरा सीट पर मौजूदा सांसद सुनील सिंह की दावेदारी पर प्रश्नचिह्न पहले ही लग चुका है।
स्थानीय कार्यकर्ता सुनील सिंह का विरोध करते हुए स्थानीय को टिकट देने की मांग कर रहे हैं। एक दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह चतरा आकर कार्यकर्ताओं का मन टटोल चुके हैं।
सुनील सिंह को राजनाथ सिंह का करीबी माना जाता है। अब देखना है कि चतरा में ऊंट किस करवट बैठता है।
इसे भी पढ़ें