दोनों उम्मीदवारों ने भरा पर्चा
नई दिल्ली, एजेंसियां। आज 26 जून को स्पीकर पद का चुनाव हो रहा है। जहां एक तरफ एनडीए की ओर से ओम बिरला ने नामांकन दाखिल किया है, तो वहीं विपक्ष की ओर से कांग्रेस सांसद के सुरेश ने पर्चा भरा है।
72 साल में तीसरी बार स्पीकर को लेकर चुनाव होने जा रहा है। इससे पहले 1952, 1974 में भी स्पीकर को लेकर चुनाव हुआ है।
स्वतंत्र भारत में 1952 में पहली बार स्पीकर को लेकर जीवी मालवणकर और शंकर शांताराम के बीच चुनावी मुकाबला हुआ था।
उसके बाद 1976 में (आपातकाल के दौरान) भी स्पीकर के लिए चुनाव हुआ था। उस समय बालीग्राम भगत बनाम जगन्नाथ राव के बीच चुनाव था।
अब 2024 में तीसरी बार चुनाव होने जा रहा है। अब तक पक्ष और विपक्ष के बीच सहमति से स्पीकर बनता आया है।
इसे भी पढ़ें
लोकसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव, राजग उम्मीदवार बिरला के सामने विपक्षी सांसद के सुरेश