Bihar Elections:
समस्तीपुर, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव में NDA गठबंधन के तहत सीटों का बंटवारा फाइनल होने के बाद उम्मीदवारों के ऐलान शुरू हो गए हैं। इस बीच समस्तीपुर जिले की मोरवा सीट से लोजपा नेता अभय कुमार सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वे टिकट न मिलने पर फूट-फूट कर रोते दिखाई दे रहे हैं।
राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा:
अभय सिंह ने टिकट बंटवारे में पैसे के लेन-देन का आरोप लगाया और कहा कि “हमसे ज्यादा किसी ने पैसा दे दिया, इसलिए उसे टिकट मिल गया।” उन्होंने इस स्थिति से नाराज होकर राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा भी की।
एनडीए गठबंधन में चिराग पासवान की पार्टी को कुल 29 सीटें दी गई थीं, लेकिन मोरवा सीट बाद में जेडीयू के खाते में चली गई, जहां से पूर्व विधायक विद्यासागर निषाद को उम्मीदवार बनाया गया। वीडियो में अभय सिंह अपने समर्थकों से बात करते हुए बेहद भावुक और निराश नजर आए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारे में टिकट बंटवारे की पारदर्शिता को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
इससे पहले, अभय कुमार सिंह 2020 के विधानसभा चुनाव में मोरवा सीट से लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी रह चुके हैं और इस बार भी उनकी उम्मीदवारी पर काफी दावेदारी थी।
इसे भी पढ़ें