कोयल नदी के शिवाला घाट पर पैर फिसलने से नदी में समाया
पलामू। पलामू में कोयल नदी तट पर रील बना रहा एक 17 वर्षीय नाबालिग नदी में डूब गया है। शाम से उसकी तलाश जारी है मगर पता नहीं चल पाया है।
नदी में डूबने वाला सक्षम घास पट्टी के रहने वाले सज्जन गुप्ता उर्फ बंटी का पुत्र है। बंटी गुप्ता का मेन मार्केट में किराना दुकान है। उनकी दो बेटियां व एक बेटा सक्षम है। सक्षम ग्यारहवीं का छात्र है।
कोचिंग जाने की बात कह घर से निकला
वह घर से कोचिंग जाने की बात कहकर निकला था। मगर दो दोस्तों के साथ कोयल नदी शिवाला घाट पर चला गया।
इस दौरान वह घाट की सीढ़ी पर पानी के नजदीक जाकर मोबाइल फोन से रील बना रहा था। उसका संतुलन बिगड़ा और वह नदी में चला गया।
तीन दिनों की बारिश से कोयल नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है। सक्षम के नदी में गिरते ही उसके दोस्तों ने शोर मचाया मगर कुछ ही क्षणों में नदी की तेज धार के साथ सक्षम बह गया।
शाम से ही तलाश जारी
इसकी जानकारी सक्षम के घर वालों और शहर थाना पुलिस को दी गई। परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच कर नाबालिग के खोजबीन में लगे हैं।
शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, टीओपी एक प्रभारी इंद्रदेव पासवान के नेतृत्व में तटवर्ती क्षेत्र में डूबे सक्षम की खोज के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
शहर से लेकर सिंगरा तक कोयल नदी में नजर रखी जा रही है। मगर रात हो जाने के कारण सक्षम का खोज प्रभावित हुआ है।
इसे भी पढ़ें