पोर्ट लुईस, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय मॉरीशस दौरे पर हैं। उन्होंने मंगलवार को मॉरीशस को भारत और ‘ग्लोबल साउथ’ के बीच एक सेतु करार दिया। उन्होंने कहा कि मॉरीशस सिर्फ एक साझेदार देश भर नहीं है, बल्कि भारत के परिवार का हिस्सा है। पीएम मोदी ने पोर्ट लुईस में एक सामुदायिक कार्यक्रम में प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए इस दक्षिण-पूर्वी अफ्रीकी द्वीपीय देश को नए संसद भवन के निर्माण सहित विकास में हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया।
पीएम मोदी ने राष्ट्रीय दिवस की बधाई दी
पीएम मोदी मॉरीशस के लोगों को राष्ट्रीय दिवस की बधाई दी। उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘मॉरीशस के लोगों को राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं। आज के कार्यक्रमों का बेसब्री से इंतजार है, जिसमें समारोह में भाग लेना भी शामिल है। कल की मुख्य बातें यहां दी गई हैं, जो कि प्रमुख बैठकों और कार्यक्रमों के साथ बहुत ही घटनापूर्ण रही ।
इसे भी पढ़ें