नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरिशस के दौरे पर हैं। भारत और मॉरीशस के बीच आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
भारतीय प्रवासी समुदाय की सदस्य सरस्वती ने कहा, ‘यहां आकर और हमारे प्रधानमंत्री से मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है। भारत और मॉरीशस के बीच संबंध बहुत अच्छे हैं और हम उम्मीद करते हैं कि ये संबंध और भी मजबूत होते रहेंगे…।’ भारतीय प्रवासी समुदाय की सदस्य प्रीति ने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और उनसे हाथ मिलाया। उनसे बात करने का मौका पाकर बहुत अच्छा लग रहा है।
इसे भी पढ़ें
किरन रिजिजू ने चढ़ाई पीएम नरेंद्र मोदी से मिली चादर, अजमेर यात्रा का किया ऐलान