आबकारी विभाग का कैलेंडर जारी
नई दिल्ली, एजेंसियां। अगले दो महीने देश भर में त्यौहारों का मौसम है। जाहिर है कि सरकारी छुट्टियां और त्यौहारों के चलते ड्राई डे की संख्या बढ़ने वाली है।
ऐसे में शराब के शौकीनों के लिए ड्राई डे को याद रखना मुश्किल हो जाता है। लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगले दो महीने किन-किन तारीखों को दिल्ली में शराब की बिक्री बंद रहेगी।
दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने राष्ट्रीय पर्व और त्यौहारों को देखते हुए कैलेंडर जारी किया है।
कब-कब बंद रहेंगी शराब की दुकानें
दिल्ली सरकार के एक्साइज डिपार्टमेंट की ओर से जारी कैलेंडर के मुताबिक अक्टूबर में चार दिन और नवंबर में दो दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
बता दें कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती है। वहीं 12 अक्टूबर को दशहरा है। 17 अक्टूबर को दिल्ली में वाल्मीकि जयंती मनाई जाएगी और 31 अक्टूबर को दीपावली के मौके पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
नवबंर में कब-कब ड्राई डे
वहीं नवंबर महीने की बात करें तो इस महीने के दो दिन दिल्ली में शराब बंदी रहेगी। 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती और 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के अवसर पर शराब बंदी रहेगी। ज्यादातर बड़े त्यौहार अक्टूबर महीने में पड़ रहे है।
इसी कारण नवंबर की तुलना में अक्टूबर में ड्राई डे की संख्या ज्यादा है। आबकारी विभाग का स्पष्ट निर्देश है कि इस दिन शराब की दुकानें बंद रखी जाएं।
आदेश के मुताबिक इस दिन दुकानें खुली रहने पर उसका लाइसेंस रद्द होगा तो किसी तरह का मुआवजा नहीं दिया जाएगा।
हालांकि ड्राई डे के दिन एल-15 और एल-15 एफ लाइसेंस वाले होटलों में शराब की बिक्री जारी रहेगी। और इन होटलों पर बंदी लागू नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें
अब शराब की भी होगी होम डिलीवरी, Swiggy और Zomato पर कीजिये ऑनलाइन ऑर्डर