Liquor Price Increased:
रांची। एक सितंबर से रांची सहित पूरे राज्य में शराब की बिक्री निजी हाथों में चली जाएगी। लेकिन एक सितंबर से ग्राहकों को महंगी शराब मिलेगी। उत्पाद विभाग ने नई उत्पाद नियमावली 2025 लागू होने के बाद एक सितंबर से शराब व बियर की दरों में वृद्धि कर दी है।
कम कीमत वाली शराब बियर पीने वाले ग्राहकों की संख्या ज्यादा है, इसी की कीमतों में ज्यादा वृद्धि की गई है। 180 रुपए में मिलने वाला 650 एमएल का बियर में 20 रुपए की वृद्धि प्रति बोतल कर दी गई है। वहीं ब्लेडर्स प्राइड 750 एमएल की कीमत पूर्व में 1050 थी। जिसकी कीमत बढ़ाकर अब 1200 कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें
Liquor VAT: झारखंड सरकार ने शराब पर 5% का वैट घटाया, कीमतों में होगी उतार-चढ़ाव