रांची। रांची में आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार द्वारा ट्रेनों में शराब की धड़ पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आरपीएफ पोस्ट रांची के उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार, सोहन लाल, आरक्षी चंद्रहास कुमार तथा गोपी कृष्णा ने रांची स्टेशन पर शराब की एक खेप पकड़ी है।
आरपीएफ को हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन के विकलांग डिब्बे में एक सीट के नीचे नीला ट्रॉली बैग मिला। इसके मालिक का पता लगाने के लिए आरपीएफ ने अथक प्रयास किए।
मगर असफल रहे। संदेह होने पर बैग स्कैनर से बैग को स्कैन किया गया। इसमें अंदर शराब की 16 बोतलें मिली। इसकी कीमत अनुमानित 21,500 रुपये है।
उत्पाद विभाग को सौंपी गई जब्त बोतलें
उपनिरीक्षक अश्विनी कुमार ने उपलब्ध गवाहों की उपस्थिति में मौके पर उचित जब्ती सूची बनाकर सभी कानूनी औपचारिकताओं का पालन करते हुए शराब को जब्त कर लिया। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सौंप दिया।
इसे भी पढ़ें