Feng Shui sleep tips
नई दिल्ली, एजेंसियां। अच्छी सेहत और मानसिक शांति के लिए गहरी नींद बेहद जरूरी होती है। फेंगशुई के अनुसार, बेडरूम की ऊर्जा सीधे हमारे मन, शरीर और नींद की गुणवत्ता को प्रभावित करती है। अगर बेडरूम में नकारात्मक ऊर्जा हो, तो अनिद्रा, तनाव और थकान जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं। ऐसे में फेंगशुई के कुछ सरल उपाय अपनाकर आप अपने बेडरूम को शांति और सुकून का स्थान बना सकते हैं।
बेड की सही दिशा रखें
फेंगशुई के अनुसार, बेड को दक्षिण या पश्चिम दीवार के सहारे रखना शुभ माना जाता है। सोते समय सिर दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए। इससे मानसिक शांति मिलती है और नींद गहरी आती है।
हल्की रोशनी का करें इस्तेमाल
बेडरूम में तेज और चुभने वाली लाइट से बचें। सॉफ्ट और हल्की रोशनी कमरे में शांत ऊर्जा बनाए रखती है, जिससे मन जल्दी रिलैक्स होता है और नींद अच्छी आती है।
सकारात्मक चित्र और सजावट
बेडरूम की दीवारों पर प्राकृतिक दृश्य, फूल, खुशहाल परिवार या राधा-कृष्ण जैसे सकारात्मक चित्र लगाएं। ये तस्वीरें मन को सुकून देती हैं और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाती हैं।
छोटे इनडोर पौधे रखें
स्नेक प्लांट, लैवेंडर जैसे छोटे पौधे बेडरूम के लिए शुभ माने जाते हैं। ये हवा को शुद्ध करते हैं और तनाव कम करने में मदद करते हैं।
साफ-सुथरा रखें बेडरूम
अव्यवस्था नकारात्मक ऊर्जा को जन्म देती है। बेडरूम को हमेशा साफ और व्यवस्थित रखें ताकि मन हल्का और शांत बना रहे।
बेडरूम में क्या न रखें
बेड के सामने दर्पण न लगाएं, इससे तनाव और अनिद्रा हो सकती है। टीवी, मोबाइल और लैपटॉप का अधिक इस्तेमाल भी नींद में बाधा डालता है। युद्ध, हिंसा या उदासी दर्शाने वाली तस्वीरें, पानी से जुड़ी पेंटिंग्स या बेड के नीचे भारी सामान रखने से बचें।
फेंगशुई के ये छोटे-छोटे उपाय अपनाकर आप अपने बेडरूम में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ा सकते हैं और सुकून भरी, गहरी नींद का आनंद ले सकते हैं।
(डिस्क्लेमर: यह जानकारी लोक मान्यताओं पर आधारित है।)

