Lifestyle:
नई दिल्ली,एजेंसियां । डेड स्किन हटाएं और पाएं दमकती त्वचा, ये 5 घरेलू स्क्रब ज़रूर आज़माएं
अगर आप बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त स्क्रब्स से बचना चाहते हैं, तो घर पर बनाए गए प्राकृतिक बॉडी स्क्रब से बेहतर कुछ नहीं। ये न सिर्फ आपकी त्वचा को चमकदार बनाएंगे, बल्कि स्किन टोन भी निखारेंगे।
कॉफी और नारियल तेल स्क्रब
एक कटोरी में नारियल तेल लें, उसमें पिसी चीनी और कॉफी मिलाएं। इस स्क्रब को 5 मिनट तक त्वचा पर लगाकर हल्की मसाज करें और फिर धो लें। यह स्किन को डिटॉक्स करता है और गहराई से साफ करता है।
शहद और ओट्स स्क्रब
दरदरे ओट्स में शहद और थोड़ा दूध मिलाएं। इस मिश्रण को स्किन पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। यह स्किन को मॉइश्चराइज कर चमकदार बनाता है।
नींबू और चीनी स्क्रब
चीनी में नींबू का रस मिलाकर एक सादा लेकिन असरदार स्क्रब बनाएं। यह टैनिंग हटाने और ब्लैकहेड्स को कम करने में मदद करता है।
बेसन और हल्दी स्क्रब
एक चम्मच बेसन में चुटकीभर हल्दी और दो चम्मच दूध मिलाएं। यह स्क्रब स्किन को ब्राइट करता है और खास तौर पर शादी या फंक्शन से पहले उपयोगी होता है।
टमाटर और चीनी स्क्रब
टमाटर का पल्प लें और उसमें चीनी मिलाकर हल्के हाथ से चेहरे पर रगड़ें। डेढ़ मिनट बाद धो लें। यह स्किन को ताजगी और प्राकृतिक ग्लो देता है।
इसे भी पढ़े
Lifestyle with yellow color: पीले रंग के साथ जीवनशैली बनता गुरुवार, परंपरा और ट्रेंड का अनूठा संगम