गोरखपुर, एजेंसियां। UP के अस्पतालों में मुर्दों के इलाज और कमीशनखोरी के रैकेट का खुलासा हुआ है। इस खुलासे के 10 घंटे के भीतर UP सरकार ने गोरखपुर के 4 अस्पतालों का लाइसेंस रद्द कर दिया है। वहीं, 4 हॉस्पिटलों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा गया है। गोरखपुर के CMO आशुतोष दुबे ने बताया, ‘जितने अस्पताल के लोग मरीजों की डील कर रहे हैं उनके लाइसेंस अस्थायी रूप से निरस्त कर दिए गए हैं।
स्थायी रूप से निरस्त करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। जिन अस्पतालों का जिक्र है, उनको नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। साथ ही सभी अस्पतालों की जांच शुरू कर दी गई है। जिन अस्पतालों में मरीजों की खरीद फरोख्त का खेल चलता मिला, उन पर कार्रवाई की जा रही है।
इसे भी पढ़ें