रांची। पहले चरण के मतदान की तिथि बढ़ाने के लिए श्रीगुरु सिंह सभा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा। महासचिव गगनदीप सिंह सेठी ने कहा है कि 15 नवंबर को श्रीगुरुनानक देव महाराज का प्रकाशोत्सव है।
यह रांची, जमशेदपुर, डालटनगंज, हजारीबाग, रामगढ़ और धनबाद में धूमधाम से मनाया जाता है। प्रकाश पर्व 10 से 15 नवंबर तक मनाया जा रहा है। 13 नवंबर को नगर कीर्तन निकलेगा। ऐसे में खालसा पंथ के अनुयायी मतदान में शामिल नहीं हो सकेंगे।
सीइओ को सौंपा गया ज्ञापनः
उधर, श्री गुरु नानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी के प्रतिनिधिमंडल ने भी चुनाव की तारीखों में संशोधन को लेकर सीईओ के. रवि कुमार को ज्ञापन दिया है।
प्रथम चरण की तिथि पर पुनर्विचार करे आयोग: राजद
उधर, राजद के प्रदेश महासचिव कैलाश यादव ने दो चरण में विधानसभा चुनाव कराए जाने का स्वागत किया है। लेकिन, मतदान की तिथि पर आपत्ति जताई है। कहा है कि चुनाव आयोग ने प्रथम चरण 13 नवंबर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान की तिथि घोषित की है।
राजद का चुनाव आयोग को सुझाव है कि इस बीच हिंदुओं के कई बड़े त्योहार हैं। 31 अक्टूबर को दीपावली, 2 नवंबर को भाईदूज और 6-7 नवंबर को छठ महापर्व है, इसलिए चुनाव आयोग प्रथम चरण का मतदान 15 नवंबर के बाद कराने पर पुनर्विचार करे।
इसे भी पढ़ें