जमशेदपुर। जमशेदपुर के विभिन्न हिस्सों में दिख रहा तेंजुआ अब कदम से निकल कर सोनारी पहुंच चुका है। इससे जमशेदपुर के लोग दहशत में हैं।
कदमा स्थित बायो डायवर्सिटी पार्क में तेंदुए की झलक मिलने के बाद से ही वन विभाग अलर्ट मोड पर है। वहीं वन विभाग ने लोगों को भी अलर्ट कर दिया है।
इधर, सोनारी नार्थ लेआउट में एक जानवर का क्षत विक्षत शव पाए जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का मानना है कि तेंदुए के द्वारा ही जानवर को खाया गया है।
वहीं मौके पर लगे एक सीसीटीवी में भी एक जानवर की घुंघली तस्वीर सामने आई जो तेंदुए की हो सकती है।
इधर, जानवर के शव मिलने की सूचना वन विभाग को मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जानवर के शव को जांच के लिए अपने साथ ले गई।
जांच के बाद ही साफ हो पाएगा की उसे तेंदुए ने खाया है या किसी और जानवर ने।
इसे भी पढ़ें
सरयू राय धनबाद से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे, 4 अप्रैल को कर सकते हैं घोषणा