Leeds Test:
लंदन, एजेंसियां। टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल फॉर्म में भले ही नजर आ रहे हों, लेकिन उनकी फील्डिंग ने टीम को पिछले कुछ मैचों में भारी नुकसान पहुंचाया है। खासकर हालिया लीड्स टेस्ट मैच में यशस्वी ने चार महत्वपूर्ण कैच छोड़े, जिनका दुष्परिणाम भारत की हार के रूप में सामने आया।
लीड्स के हेडिंग्ले में इंग्लैंड के बल्लेबाजों बेन डकेट, हैरी ब्रूक और ओली पोप के कैच यशस्वी ने छोड़े, जिन्होंने फिर बड़े स्कोर बनाए। इस खराब फील्डिंग के कारण टीम इंडिया पांच विकेट से मैच हार गई। भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर भी इस प्रदर्शन से काफी निराश नजर आए। यशस्वी ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न टेस्ट से लेकर लीड्स तक कुल तीन टेस्ट मैचों में सात कैच छोड़े हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 221 रन बनाए, लेकिन उन बल्लेबाजों ने, जिन्हें उन्होंने कैच दिया, 229 रन बना डाले। यह साफ दिखाता है कि यशस्वी की खराब फील्डिंग टीम के लिए कितनी महंगी साबित हुई है।
Leeds Test: यशस्वी की फील्डिंग पर उठे सवाल
पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा विशेषज्ञों के बीच यशस्वी को लेकर मतभेद देखने को मिले। पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथी आशीष नेहरा और आशीष कपूर ने यशस्वी की फील्डिंग पर सवाल उठाए, जबकि पूर्व खिलाड़ी और गेंदबाज अश्विन ने उनका बचाव किया। अश्विन ने कहा कि इंग्लैंड के ठंडे मौसम में ड्यूक गेंद से फील्डिंग करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है और यशस्वी भारत के अच्छे स्लिप फील्डर्स में से एक हैं।
Leeds Test: पूर्व बल्लेबाज दीपक कैफ
पूर्व बल्लेबाज दीपक कैफ ने यशस्वी को सलाह दी कि उन्हें ड्यूक गेंद के साथ अभ्यास बढ़ाना चाहिए क्योंकि यह गेंद खासतौर पर स्लिप में कैच पकड़ने में कठिनाई पैदा करती है। उन्होंने कहा कि चोट के कारण बांधने वाली पट्टियां भी कैच पकड़ने में बाधा डाल सकती हैं। अब जब दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से खेला जाएगा, तो यशस्वी के लिए फील्डिंग में सुधार करना बेहद जरूरी होगा, क्योंकि क्रिकेट की पुरानी कहावत है – “कैच छोड़ो, मैच छोड़ो।” इस बात को यशस्वी और टीम इंडिया को गंभीरता से लेना होगा, ताकि वे आगामी मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
इसे भी पढ़ें