रांची। झारखंड विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन सदन में शोक प्रस्ताव पढ़े जाने के दौरान नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने हाजत में युवक की मौत का मामला उठाया।
उन्होंने रामगढ़ के थाने के हाजत में हुई युवक की मौत को लेकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया। कहा कि युवक की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है।
इस मामले में पीड़ित परिवार को न्याय मिले। उनके बोलते ही बीजेपी विधायक हंगामा करने लगे और जांच की मांग की आवाज तेज हो गई।
बता दें कि रामगढ़ जिले के थाने के हाजत में चोरी मामले में पूछताछ के लिए बंद 18 वर्षीय युवक अनिकेत की मौत हो गई।
इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
परिजनों का कहना है कि उन्हें उनके बेटे से मिलने नहीं दिया गया। यह भी नहीं बताया गया कि वह कहां है। पिता का कहना है कि दोनों नंदा बार में काम कर रहे थे, तभी पुलिस आई और मेरे बेटे को उठाकर ले गई।
बाद में पता चला कि उसकी मौत हो गई है। थाना प्रभारी अजय साहू ने बताया कि पूछताछ के लिए आरोपी युवक को थाने लाया गया था।
जहां उसने आत्महत्या का प्रयास किया। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें
झारखंड सरकार को हाईकोर्ट से झटका, साहिबगंज के नींबू पहाड़ पर अवैध खनन की सीबीआई जांच पर लगी रोक हटाई