Accelerator instead of brake:
नई दिल्ली, एजेंसियां। एक भयानक सड़क हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला वकील अपनी कार के साथ रिवर्स लेते हुए सीधे एक फाइव स्टार होटल के अंदर घुस जाती है। घटना होटल के बाहर गेस्ट पिकअप प्वाइंट की है, जहां माहौल सामान्य था। कारों की आवाजाही चल रही थी, रिसेप्शन गेट पर कुछ लोग खड़े थे और एक दूसरी कार पार्क थी।
क्या हुआ हादसे में?
CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि महिला वकील अचानक रिवर्स में कार चलाती हैं और तेजी से होटल के कांच वाले दरवाजे से जा टकराती हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दरवाजा चकनाचूर हो गया और कार होटल के अंदर तक जा पहुंची। मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लोग चीखते-चिल्लाते नजर आए।
किसी को गंभीर चोट नहीं
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। जो लोग उस समय पास खड़े थे, वे बाल-बाल बच गए। एक और कार जो होटल गेट के सामने पार्क थी, उसका सिर्फ अगला हिस्सा डेंट हुआ।
सोशल मीडिया पर वायरल
यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। @Deadlykalesh नामक X (पूर्व ट्विटर) यूजर ने वीडियो पोस्ट किया, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं।
यूजर्स के रिएक्शन
लोगों ने वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा – “वकील है ये जरूरी नहीं है, महिला है ये जरूरी है।” दूसरे ने कहा – “गलती होटल वालों की है, रास्ते में होटल क्यों बनवाया?”
इस हादसे ने एक बार फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर वाहनों की गति और सावधानी को लेकर कितना सतर्क रहना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें