पुलिस बोली- कनाडा में बैठे अनमोल ने सिद्दीकी के घर की रेकी कराई
मुंबई, एजेंसियां। NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश गैंगस्टर लॉरेंस के कनाडा में बैठे भाई अनमोल ने रची। हत्याकांड के आरोपी रामफूल कंजोइया और नितिन सप्रे से पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई।
अनमोल ने एक अन्य आरोपी सुजीत सुशील सिंह उर्फ डब्बू के जरिए हमले को अंजाम दिया। अनमोल ने एक महीने पहले डब्बू से सिद्दीकी के घर की रेकी भी कराई थी।
उसे 25 अक्टूबर को लुधियाना से गिरफ्तार किया गया था। दरअसल, 12 अक्टूबर की रात को बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इसे भी पढ़ें
गैंगस्टर लॉरेंस के इंटरव्यू मामले में 7 सस्पेंड, ड्यूटी में लापरवाही पर कार्रवाई