Lawrence Bishnoi in Canada:
ओटावा, एजेंसियां। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कनाडा में एक बार फिर कई जगहों फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दिया। गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से इस हमले की जिम्मेदारी ली और कहा कि उनका तरीका गलत लग सकता है, लेकिन इरादा गलत नहीं था।
फायरिंग की वजह:
पोस्ट में कहा गया कि नवी तेसी नाम के व्यक्ति ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 5 मिलियन रुपये की वसूली की। इसके चलते गैंग ने उसके ठिकानों पर फायरिंग करवाई। पोस्ट में कुछ पते भी साझा किए गए हैं, जहां पिछले तीन दिनों से शूटिंग की जा रही है। गैंग ने यह भी कहा कि मेहनती और इज्जतदार लोगों से उनका कोई झगड़ा नहीं है।
कनाडा सरकार की प्रतिक्रिया:
कनाडा सरकार ने हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई को आतंकवादी घोषित किया है। सरकार ने बताया कि गैंग भारत में सक्रिय है और इसका नेता जेल में रहते हुए भी मोबाइल के जरिए अपराध संचालित करता रहा है। भारत में इसके 700 से ज्यादा गुर्गे विभिन्न अपराधों में शामिल हैं, जैसे डकैती, जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग। गैंग ने पोस्ट में कहा कि उनका इरादा केवल वसूली के दोषी को सजा देना था और उन्होंने निर्दोष लोगों को नुकसान नहीं पहुँचाने की बात कही।
इसे भी पढ़ें