रांची। जैसी की उम्मीद की जा रही थी, JSSC कार्यालय का घेराव करने पहुंचे छात्रों ने जबरदस्त हंगामा किया। ये छात्र पुलिस की बैरिकिंग तोड़कर JSSC आफिस के निकट पहुंच गये। तब पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए लाठियां भांजनी शुरू कर दी। इस दौरान झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा के नेता और सिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी रहे देवेंद्रनाथ महतो को गिरफ्तार कर लिया गया। देवेंद्रनाथ महतो की भी पुलिस ने काफी पिटाई की है।
बताते चलें कि JSSC-CGL परीक्षा का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन JSSC कार्यालय में शुरू हो गया है। इस बीच इसके विरोध में कई अभ्यर्थियों औऱ छात्रों का आंदोलन भी चरम पर है। भारी संख्या में विरोध करने करने वाले अभ्यर्थी JSSC कैंपस में जमा हुए। लेकिन इनको पुलिस ने खदेड़कर कैंपस से भगा दिया है। वहीं, अभ्यर्थियों की अगुवाई कर रहे देवेंद्रनाथ महतो को पुलिस वहां से अपने वाहन में ले गयी है। इस बीच विरोध में शामिल कुछ अभ्यर्थी JSSC कैंपस के आसपास कॉलोनियों में भी छिपे नजर आये। JSSC कैंपस के पूरे इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी है। पूरा माहौल तनावपूर्ण है।
बता दे कि आज जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में कथित पेपर लीक को लेकर रांची के नामकुम स्थित आयोग कार्यालय में हजारों की संख्या में छात्रों के जुटने का अनुमान है। छात्रों को विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने भी पुख्ता तैयारी कर ली है। जेएसएससी कार्यालय के आसपास धारा 144 लगा दी गई है। डेढ़ हजार जवान तैनात किये गए हैं। सुरक्षा में तैनात जवानों के पास लाठी, टियर गैस, रबर बुलेट आदि की हैं। आयोग कार्यालय के बाहर के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें