पटना, एजेंसियां: बिहार के राजधानी पटना में एक बार फिर से शिक्षक अभ्यर्थी का हंगामे देखने को मिला। इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प हो गई और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
घटना में कई अभ्यर्थियों को हल्की चोटें आई हैं। पुनाइचक के पास सभी अभ्यर्थियों को रोक दिया और बल प्रयोग किया। जब दोबारा अभ्यर्थियों ने हंगामा किया तो पुलिस ने फिर से सभी पर लाठीचार्ज कर दिया।
दरअसल बीपीएससी के तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE 3 ) में वन कैंडिडेट वन रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर सोमवार को आयोग कार्यालय के बाहर शिक्षक अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया।
छात्र नेता दिलीप को किया गिरफ्तार
पुलिस ने अभ्यर्थियों को आयोग कार्यालय नहीं पहुंचने दिया और अभ्यर्थियों को आयोग कार्यालय से पहले ही भगाना शुरू कर दिया।
छात्र नेता दिलीप के नेतृत्व में चल रहे प्रदर्शन पर पुलिस ने आयोग कार्यालय पर पहुंचने से रोकने के लिए लाठी चार्ज किया, जिसमें दिलीप और कई शिक्षक अभ्यर्थियों को चोटें भी आई। पुलिस ने प्रदर्शन को रोकने के लिए दिलीप कुमार को हिरासत में ले लिया है।
1 कैंडिडेट 1 रिजल्ट की मांग
छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि शिक्षक बहाली फेस 1 और फेस 2 में मल्टीप्ल रिजल्ट दिया गया। इसके कारण काफी सीटें खाली रह गई।
वह चाहते हैं कि तीसरे फेस की शिक्षक बहाली में ऐसा ना हो इसलिए वह लोग वन कैंडिडेट वन रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने कहा कि वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग है और इसी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें