नयी दिल्ली, एजेंसियां : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने बुधवार को केंद्र सरकार पर ‘‘आर्थिक कुप्रबंधन’’ का आरोप लगाया और कहा कि बढ़ती महंगाई, औद्योगिक मंदी और नौकरियां जाने से लोगों का जीवन बहुत मुश्किल हो गया है।
येचुरी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मोदी सरकार का आर्थिक कुप्रबंधन जारी है। जनवरी में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि घटकर 3.8 प्रतिशत रह गई, जबकि विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर 3.2 प्रतिशत रह गई।’’
इसे भी पढ़ें
ओडिशा में महापौरों समेत शहरी स्थानीय निकायों के पदाधिकारियों का पारिश्रमिक बढ़ाया गया

