पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में कौन-कौन शामिल होंगे विदेश मेहमान ? [Which foreign guests will attend PM Modi’s swearing-in?]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां: भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

राष्ट्रपति भवन में शाम 7.15 बजे आयोजित एक सादे समारोह में मोदी 50 से 55 मंत्रियों के साथ शपथ ले सकते हैं।

भारत की नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी और सागर मिशन को दी जा रही प्राथमिकती के तहत इन देशों को समारोह में बुलाया गया है।

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने वाले नेताओं में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल हैं।

तो वहीं, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना शनिवार को ही भारत आ गई थीं।

इसे भी पढ़ें

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति और मॉरीशस के पीएम

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं