Waqf Protest: शुभेंदु अधिकारी ने रेलवे संपत्तियों में तोड़फोड़ पर एनआईए जांच की अपील की, कहा- यह गंभीर मुद्दा है [Shubhendu Adhikari appealed for NIA investigation on vandalism of railway properties, said- this is a serious issue]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Waqf Protest:

कोलकाता , एजेंसियां। पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने वक्फ कानून के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों में रेलवे संपत्तियों पर की गई तोड़फोड़ की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराने की मांग की है। अधिकारी ने इस संबंध में रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर यह अपील की है।

उन्होंने कहा कि यह मामला संवेदनशील है क्योंकि मुर्शिदाबाद जिला बांग्लादेश की सीमा से जुड़ा हुआ है और इस प्रकार के हिंसक घटनाओं के पीछे कोई बड़ी साजिश हो सकती है। एनआईए द्वारा जांच से साजिश का पर्दाफाश होगा और इसके पीछे की ताकतों की पहचान की जा सकेगी।

Waqf Protest: प्रदर्शनकारियों ने रेलवे की संपत्तियों में की तोड़फोड़

मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे की संपत्तियों में तोड़फोड़ की, जिसके कारण न्यू फरक्का-अजीमगंज सेक्शन पर करीब छह घंटे तक रेल यातायात प्रभावित हुआ।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था जावेद शमीम ने बताया कि हिंसा के मामले में अब तक 118 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गोलीबारी की, जिसमें दो लोग घायल हुए हैं।

इसे भी पढ़ें

पश्चिम बंगाल: नए वक्फ कानून पर मुर्शिदाबाद में हिंसा, जंगीपुर में सुरक्षा कड़ी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं