यूपी: कार की तलाशी के दौरान सपा सांसद की बेटी भड़कीं, CO से कर ली बहस, VIDEO वायरल [UP: SP MP’s daughter got angry during the search of the car, argued with the CO, VIDEO goes viral]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

यूपी, एजेंसियां। सपा सांसद लालजी वर्मा की पुत्री छाया वर्मा और सीओ टाण्डा के बीच बहस का वीडियो वायरल हो रहा है।

उपचुनाव को लेकर चल रही चेकिंग के दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख, सपा सांसद लालाजी वर्मा के करीबी लवकुश वर्मा की कार की तलाशी के दौरान ये बहस हुई है।

लवकुश वर्मा की कार की तलाशी के दौरान छाया वर्मा पहुंची और सीओ टाण्डा से बहस की। बहस के दौरान सीओ द्वारा गाड़ी में मौजूद नामों की एक लिस्ट मांगने पर बहस की शुरुआत हुई।

छाया वर्मा ने लिस्ट देने से इनकार किया और कहा कि इससे कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न होगा। बता दें कि छाया वर्मा सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा की पुत्री हैं।

छाया वर्मा ने भी सीओ से बहस करते हुए यही कहा कि बाकी लोगों की गाड़ियां चेक नहीं हो रही हैं लेकिन हमारी हो रही हैं। हमारा समय भी महत्वपूर्ण है। अभी बसपा की गाड़ी निकली, उसे चेक नहीं किया गया।

इस पर अधिकारी ने कहा कि बसपा की गाड़ी की काली पन्नी हटाई गई है और उसका चालान भी किया गया है। सभी की गाड़ियां चेक की जा रही हैं। बता दें कि अंबेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा में उपचुनाव है। जिसको लेकर सियासी चर्चा चालू हैं।

दरअसल कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में सांसद लालजी वर्मा की पत्नी चुनावी मैदान में हैं। ऐसे में विपक्ष तमाम तरह के आरोप लगा रहा है।

जांच के दौरान पुलिस को कार से कुछ नंबर मिले। पुलिस का कहना है कि कई लोगों के खाते में यूपीआई के माध्यम से रुपया ट्रांसफर किया जा रहा है, इसलिए ये जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें

वाहन चेकिंग के दौरान 6.5 लाख कैश जब्त

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं