ट्विटर का आइकॉनिक लोगो हुआ नीलाम, 30 लाख रुपये में बिका ऐतिहासिक प्रतीक! [Twitter’s iconic logo auctioned, historical symbol sold for Rs 30 lakh!]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नई दिल्ली,एजेंसियां। एलन मस्क द्वारा ट्विटर के टेकओवर के बाद किए गए बड़े बदलावों के तहत, अब ट्विटर के पुराने आइकॉनिक नीले चिड़िया वाले लोगो की नीलामी कर दी गई है। सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर के हेडक्वार्टर पर लगे इस पहचान चिन्ह को 34,375 डॉलर (करीब 30 लाख रुपये) में बेचा गया। नीलामी करने वाली कंपनी ने इस खबर की पुष्टि की, हालांकि खरीदार की पहचान उजागर नहीं की गई है।

कहां हुयी लोगो की नीलामी

करीब 254 किलो वजनी और 12 फीट लंबे इस लोगो की नीलामी उसी इवेंट में की गई, जिसमें एप्पल-1 कंप्यूटर (3.22 करोड़ रुपये), स्टीव जॉब्स के हस्ताक्षर वाला एप्पल का चेक (96.3 लाख रुपये) और सील्ड पैक पहला जेनरेशन 4GB iPhone (87,514 डॉलर) भी बेचा गया।

बता दें कि एलन मस्क ने 2022 में 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा था और इसका नाम बदलकर X कर दिया था। अब अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता में वापसी और कुछ बड़े विज्ञापनदाताओं के लौटने से एक्स (Twitter) की स्थिति में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें

एलन मस्क ने X का डोमेन बदलकर x.com किया

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं