गुजरात में दर्दनाक हादसा, 7 की मौत [Tragic accident in Gujarat, 7 dead]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

अहमदाबाद, एजेंसियां। गुजरात के साबरकांठा जिले दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां हिम्मतनगर क्षेत्र के पास सुबह के वक्त भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

मामले की जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी पहचान हनी तोलवानी के रूप में हुई है।

सभी मृतक अहमदाबाद के रहनेवालेः

प्रारंभिक जांच में सभी अहमदाबाद के रहने वाले बताये जा रहे हैं। यह हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार इनोवा कार ने ट्रक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गये और कार ट्रक के पीछे घुस गयी।

कटर से काटकर निकाले गए शव

इस दर्दनाक सड़क हादसे की सूचना मिलने पर बचाव टीम घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान पूरी तरह से तहस-नहस हो चुकी कार को बचाव टीम ने कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला।

मिली जानकारी के अनुसार, कार सवार सभी लोग शामलाजी से अहमदाबाद की ओर जा रहे थे। कार की रफ्तार बहुत तेज होने के कारण दुर्घटना हुई।

बताया जा रहा है कि कार के मोडासा कड़वा पाटीदार समाजवाड़ी के पास पहुंचते चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और कार पीछे से ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में कार सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया। सभी शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें

द्वारका: घर में लगी आग, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं