40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट मोड पर प्रशासन [Threat to bomb 40 schools, administration on alert mode]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। देश की राजधानी दिल्ली में ईमेल के जरिए 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिससे अपरा तफरी का माहौल कायम हो गया। धमकी के बाद कई स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। बता दे इसके पहले भी कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटिश स्कूल, सलवान स्कूल, माडर्न स्कूल, कैंब्रिज स्कूल, DAV स्कूल, DPS और GD गोयनका समेत कई स्कूलों को यह धमकी मिली है। दिल्ली अग्निशमन विभाग को सुबह करीब 7 बजे इस घटना की जानकारी दी गई।

जानकारी के अनुसार धमकी भरे मेल के बाद स्कूल प्रशासन ने छात्रों को घर वापस भेज दिया है, जबकि पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, दोनों स्कूलों में जांच चल रही है और अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

पहले भी मिल चुकी है धमकीः

यह ताजा घटना एक महीने से भी अधिक समय बाद हुई है, जब दिल्ली के दो और हैदराबाद के एक स्कूल सहित देश भर के कई सीआरपीएफ स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली थी।

तमिलनाडु के एक सीआरपीएफ स्कूल को 21 अक्टूबर की रात को सबसे पहले धमकी मिली थी, जिसके बाद देश के सभी संबद्ध स्कूलों को अलर्ट भेजा गया था। हालांकि, यह धमकी एक धोखा साबित हुई।

20 अक्टूबर को, दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक सीआरपीएफ स्कूल की दीवार में एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिससे आस-पास की दुकानें और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और इमारत की दीवार में भी छेद हो गया। इसके परिणामस्वरूप किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं आई।

एक खालिस्तानी समर्थक समूह ने टेलीग्राम पर विस्फोट की जिम्मेदारी ली, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया ऐप से संपर्क किया और उस चैनल के बारे में जानकारी मांगी, जहां से पोस्ट की शुरुआत हुई थी। हाल के महीनों में, कई भारतीय एयरलाइनों, होटलों, ट्रेन स्टेशनों को बम की धमकियां मिली हैं, जो सभी झूठी साबित हुई हैं।

इसे भी पढ़ें

केंद्रीय मंत्री संजय सेठ को धमकी देने वाला गिरफ्तार

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं