मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी [Threat of bombing Mumbai airport ]

IDTV Indradhanush
2 Min Read


मुंबई, एजेंसियां। एक बार फिर मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बुधवार की दोपहर एक फोन कॉल के जरिये यह धमकी दी गई। इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट में हडकंप मच गया।

यह धमकी दी गईः

जानकारी के अनुसार मुंबई के डोमेस्टिक एयरपोर्ट (T1) पर CISF कंट्रोल रूम को एक कॉल आया, जिसमें एक व्यक्ति ने दावा किया कि “मोहम्मद” नाम का शख्स विस्फोटक लेकर मुंबई से अजरबैजान जाने की तैयारी में है।

इस कॉल के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और CISF ने तुरंत इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए सहार पुलिस स्टेशन को इसकी सूचना दी।

जिसके बाद पुलिसकर्मियों की एक टीम एयरपोर्ट पर तैनात कर दी गयी और पुलिस द्वारा जांच अभियान चलाया गया।

कॉल करने वाले ने किसी विशेष फ्लाइट का नाम नहीं लिया। अधिकारियों ने इस कॉल की जांच शुरू कर दी है और संदिग्ध के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास भी जारी है।

फिलहाल, एयरपोर्ट पर कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है। एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और पुलिस यात्रियों के दस्तावेजों की गहन जांच कि जा रही है।

यात्री सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार के मामलों में कोई भी लापरवाही नहीं बरती जा रही है, और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

पुलिस इस कॉल के स्रोत का पता लगाने में जुटी है।

इसे भी पढ़ें

अब इंडिगो की चेन्नई-मुंबई फ्लाइट में बम की धमकी, मुंबई एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग; 22 दिन में एयरलाइन के विमान में ऐसा तीसरा मामला [Now bomb threat in Indigo’s Chennai-Mumbai flight]

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं