मुंबई, एजेंसियां। इंडियन मार्केट में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मोबाइल फोन निर्माता कंपनियां नए-नए फीचर्स के साथ सामने आती हैं।
अभी के समय में अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो आप एक बार OnePlus Nord CE4 मॉडल ट्राई कर सकते हैं।
पिछले साल ही OnePlus Nord CE3 लांच किया गया था और इस फोन को इसका अपग्रेडेड वर्जन बताया जा रहा है। यह फोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है, तो वहीं इसकी कीमत को 24,999 रखा गया है।
जबकि इसका दूसरा जो वेरिएंट है वह 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आ रहा है और इसकी कीमत आपको 26,999 रुपए चुकानी पड़ेगी। हालांकि इस फोन की बिक्री 4 अप्रैल 2024 से ही शुरू हो चुकी है और अभी भी यह मार्केट में फोन लगातार बना हुआ है।
इस फोन को अगर कलर के हिसाब से देखा जाए तो OnePlus Nord CE4 को दो कलर वेरिएंट में मार्केट में उतारा गया जिसमें डार्क क्रोम और सेलडोन मार्बल कलर शामिल है।
इस फोन का जो डिस्प्ले है वह पूरी तरीके से फुल एचडी प्लस और अमोलेड डिस्पले इसमें दिया गया है।
वहीं स्क्रीन की लंबाई की बात करें तो यह 6.7 इंच का इसका डिस्प्ले है जिसमें आपको 120 HZ रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। चिपसेट की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 ज़ेन 3 चिपसेट लगाया गया है।
इसे भी पढ़ें
EC ने तेलंगाना के पूर्व सीएम KCR के चुनाव प्रचार पर 48 घंटे की रोक लगाई

