इस हफ्ते सोने-चांदी में रही तेजी, सोना 71,424 रुपए पर पहुंचा, चांदी 3,105 रुपए महंगी [There was a rise in gold and silver this week, gold reached Rs 71,424, silver became costlier by Rs 3,105.]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 17 अगस्त को सोना 70,604 रुपए पर था, जो अब (24 अगस्त) को 71,424 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत में 820 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

वहीं चांदी की बात करें तो ये पिछले शनिवार को ये 81,510 रुपए पर थी, जो अब 84,615 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इस हफ्ते इसकी कीमत 3,105 रुपए बढ़ी है।

इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी। वहीं सोने ने 21 मई को 74,222 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।

इसे भी पढ़ें

सोने-चांदी के दामों में गिरावट, सोना 71,717 रुपए पर आया, चांदी 130 रुपए गिरकर 84,783 रुपए प्रति किलो

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं