Hazaribagh land scam:
हजारीबाग। हजारीबाग के चर्चित वन भूमि घोटाले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। बुधवार को एसीबी ने विशेष अदालत में आवेदन दाखिल कर उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की मांग की। यह कार्रवाई उस विवादित भूमि सौदे से जुड़ी है, जिसमें सरकारी वन भूमि को कथित तौर पर फर्जी दस्तावेज़ों के माध्यम से निजी स्वामित्व में दर्ज कराया गया था।
एसीबी के अनुसार
एसीबी के अनुसार, स्निग्धा सिंह पर हजारीबाग सदर अंचल के बभनवे मौजा स्थित गैर-मजरुआ खास जंगल झाड़ श्रेणी की भूमि को सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से अपने नाम कराने का आरोप है। जमीन का कुल रकबा लगभग एक एकड़ (28 डिसमिल + 72 डिसमिल) है, जो कानूनन ट्रांसफर या खरीद के लिए प्रतिबंधित श्रेणी में आती है।
ब्यूरो ने बताया
ब्यूरो ने बताया कि स्निग्धा सिंह को पूछताछ के लिए तीन बार नोटिस भेजा गया, लेकिन वे एक बार भी उपस्थित नहीं हुईं। एसीबी ने कोर्ट में कहा कि आरोपी की भूमिका गंभीर है और जांच में सहयोग न देने के कारण गिरफ्तारी वारंट जारी करना आवश्यक है।
एसीबी की विशेष अदालत
इससे पहले, रांची स्थित एसीबी की विशेष अदालत ने स्निग्धा सिंह की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। जांच एजेंसी का मानना है कि उनकी पूछताछ से घोटाले में शामिल अन्य लोगों की भूमिका भी उजागर हो सकती है।अब अदालत के फैसले का इंतजार है, जिससे यह तय होगा कि एसीबी आगे क्या कदम उठाती है। इस प्रकरण ने हजारीबाग में प्रशासनिक हलकों और कारोबारी समुदाय में हड़कंप मचा दिया है।
इसे भी पढ़ें
Hazaribagh land scam: हजरीबाग जमीन घोटालाः विनय सिंह के ठिकानों से एसीबी को मिले कई सबूत

