साबरमती एक्सप्रेस हादसे में आतंकी साजिश-IB के बाद ATS पहुंची [Terrorist conspiracy in Sabarmati Express accident – ATS reached after IB]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

ट्रैक पर रखा गया पटरी का टुकड़ा, टकराकर ट्रेन उतरीः रेलवे

कानपुर, एजेंसियां। कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस (19168) हादसे में आतंकी साजिश एंगल पर जांच शुरू हो गई है।

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के बाद अब एंट्री टेररिस्ट स्कवॉयड (ATS) की टीम भी कानपुर पहुंच गई है। रेलवे ने पनकी थाने में हादसे की FIR दर्ज कराई है। इसमें हादसे के पीछे साजिश की आशंका जताई है।

एक घंटा पहले लाइन क्लीयर थी

FIR में रेलवे ने कहा- रेलवे ट्रैक पर पटरी का टुकड़ा रखा गया था। इसकी टक्कर के बाद ट्रेन पटरी से उतरी।

रेलवे अफसरों का कहना है कि साजिश का शक इसलिए भी है कि साबरमती एक्सप्रेस से 1 घंटा 20 मिनट पहले इसी ट्रैक से पटना एक्सप्रेस गुजरी थी, तब लाइन क्लीयर थी।

इसे भी पढ़ें

कानपुर के पास पटरी से उतरे साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे…..

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं