तेजस्वी ने सम्राट चौधरी पर किया कटाक्ष, “मुरेठा तो निकलवाया, लेकिन दिमाग की बत्ती नहीं जली [Tejashwi took a dig at Samrat Chaudhary, “He got the turban removed, but the light in his brain did not light up]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा की कार्यवाही दो दिन की छुट्टी के बाद सोमवार से फिर से शुरू हो गई। प्रश्नकाल की शुरुआत होते ही विपक्षी सदस्यों ने शोरगुल करना शुरू कर दिया, जिसके बाद स्पीकर नंदकिशोर यादव ने शांति बनाए रखने की कोशिश की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में अपनी बातें रखीं और बिहार सरकार को घेरते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर हमला बोला।

सम्राट चौधरी को हमारी बात व डेटा समझ में नहीं आती’

तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी के बारे में कहा कि सम्राट चौधरी को हमारी बात और डेटा समझ में नहीं आती है। उन्होंने मुरेठा तो निकलवा लिया, लेकिन उनके दिमाग की बत्ती नहीं जली। तेजस्वी ने आगे कहा कि जब सम्राट को जिम्मेदारी मिली थी, तो उम्मीद थी कि वह समझेंगे और निर्णय लेंगे, लेकिन स्थिति वही बनी रही। उनके इस बयान से साफ था कि तेजस्वी को बिहार सरकार के फैसलों और प्रशासन की कार्यशैली पर गहरी नाराजगी है।

राज्य की बदहाली का आरोप लगा सरकार को घेरा

तेजस्वी ने सरकार को बेरोजगारी, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, और राज्य की बदहाल स्थिति के लिए भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि युवा को रोजगार नहीं, बीमारियों का इलाज नहीं, और कोई परिवार सुरक्षित नहीं। सरकार की सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की हालत ठीक नहीं है और मुख्यमंत्री की कार्यशैली राज्य के लिए खतरनाक हो सकती है।

इसे भी पढ़ें

बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, आज बज सकता है बिगुल

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं