Tahavur rana : आतंकी तहव्वुर से रोज 10 घंटे पूछताछ कर रही NIA [NIA is interrogating terrorist Tehvur for 10 hours every day]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

Tahavur rana : राणा ने केवल पेन, नोटपैड और कुरान मांगी

नई दिल्ली, एजेंसियां। 2008 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा से NIA ने लगातार चौथे दिन पूछताछ की। पिछले 4 दिन में राणा ने केवल तीन चीजें मांगी हैं – एक कलम, कागज या नोटपैड और कुरान। ये तीनों उसे दिए गए हैं। हालांकि उसने अभी तक किसी खास तरह के खाने की मांग नहीं की है।

Tahavur rana : तहव्वुर को 10 अप्रैल को भारत लाया गया:

तहव्वुर को 10 अप्रैल को स्पेशल विमान से अमेरिका से भारत लाया गया था। इसके बाद उसे 18 दिन की NIA कस्टडी में भेजा गया है। कस्टडी के दौरान NIA रोजाना राणा से पूछताछ की एक डायरी तैयार कर रही है।

इसे भी पढ़ें

Tahawwur Rana: मुंबई हमलों के गुनहगार तहव्वुर राणा से NIA की पूछताछ, वॉयस और हैंडराइटिंग सैंपल लेने की तैयारी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं