गूगल सर्च में भी नंबर वन पर पहुंची छपरा की स्वाति मिश्रा

IDTV Indradhanush
2 Min Read

पटना : बिना किसी गॉडफादर के जब कोई कलाकार अपनी कला के दम पर आगे बढ़ता है और आपके इलाके का होता है तो जरूर आपका भी सम्मान बढ़ता है।

भजन गायिका के रूप में छपरा की बेटी स्वाति मिश्रा की चर्चा हर जगह है। राम आएंगे तो अंगना बहारूंगी गीत से पूरी दुनिया में अपनी पहचान बन चुकी इस बेटी में बड़ा भविष्य नजर आ रहा है।

इस पर सिर्फ छपरा जिले को ही नहीं पूरे बिहार को गर्व है। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले बिहार के लोगों में भी स्वाति मिश्रा नंबर वन पर पहुंच गई है।

गौरतलब है कि छपरा जिले की पहचान भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर और पूर्वी के जनक महेंद्र मिश्रा के कारण रहा है।

कला जगत में छपरा जिले का बड़ा अवदान है। भिखारी ठाकुर के जिस नाच परंपरा का वर्षों तक उपहास उड़ाया गया उसी नाच कला से जुड़े रामचंद्र मांझी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री भी प्राप्त हुआ।

अभिनय के क्षेत्र में भी सारण के कई लोगों ने बड़ा नाम कमाया जिसमें चंद्रकांता सीरियल के क्रूर सिंह से बॉलीवुड तक में अपनी धमक बिखरने वाले अखिलेंद्र मिश्रा सर्वोच्च रहे।

इसे भी पढ़ें

तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, सागरिका, सुष्मिता , नदीमुल और ममता बाला जायेंगी राज्यसभा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं