एकाग्रता बढ़ाने का अचूक उपाय [Surefire way to increase concentration]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

रांची। Health Tips : जीवन परीक्षाओं से भरा पड़ा है। पढ़ाई कर रहे हों तो अगली कक्षा में जाने के लिए परीक्षा, नौकरी चाहिए तो परीक्षा और तो और नौकरी मिल भी गई तो प्रमोशन के लिए परीक्षा।

परीक्षा जैसी भी हो, आपको तैयारी तो करनी ही होगी और वह भी एक लक्ष्य को लेकर पूरी एकाग्रता के साथ। ऐसे में आखिर क्या करें कि पढ़ाई के समय आपका ध्यान न भटकें, आप जो भी पढ़ रहे हों, आपके मन मस्तिष्क में समा जाए और जब परीक्षा देने बैठे तो आप अक्षरसः उसे लिख कर आएं।

सामान्य तौर पर कई बार आप बहुत कुछ यादकर, रटकर और पढ़कर जाते हैं, परन्तु परीक्षा हॉल में जाते ही मानों दिमाग खाली हो जाता है।

ऐसे में आपके लिए नीचे बताए जा रहे उपाय काफी कारगर होंगे, ध्यान दें निम्नलिखित उपायों पर।

करें ये खास उपाय

  • अपनी यादाश्त को दुरुस्त रखने के लिए थोड़ा समय ईश्वर की आराधना में दें। इससे मन शांत होगा और एकाग्रता आएगी, जो कि पढ़ाई का मूल है।
  • योगा भी आपके मन को एकाग्र, शांत और हल्का रखने में सहायक है। यह आप आपके पास उपलब्ध समय के अनुरूप कर सकते हैं। आप प्रयास करें, फिर देखें…
  • अगर आप वास्तव में एकाग्रता और यादाश्त बढ़ाना चाहते हैं तो इन बातों पर विशेष फ़ोकस करें। आप ब्रह्म मुहूर्त में जाजन्म नित्य कर्म से मुक्त होने के बाद किसी ऐसे स्थान पर बैठने के लिए बैठें, जहां शांति हो, प्राकृतिक वायु बह रही हो। आपको बता दें, प्राकृतिक वायु में सकारात्मक ऊर्जा भरा होता है, जो आपको इनर्जी प्रदान करती है। इससे मन एकाग्र होता है, फिर फायदे तो होंगे ही।
  • मनोविज्ञान की बात करें तो पढ़ाई के समय आपका बैठने का स्टाइल सटीक हो। अगर आप लेट कर या करवट बैठते हैं तो आपका दिमाग परीक्षा देते समय भी उसी स्थिति का प्रत्याशा करेगा। ऐसे में टेबल पर रीढ़ की हड्डियों को सीधा कर बैठें और उसी अवस्था में पढ़ाई करें, जिस अवस्था में आप बेंच-डेस्क पर बैठ कर परीक्षा देने वाले हों।
  • आपकी नींद पूरी हो। पढ़ाई के साथ-साथ थोड़ा मनोरंजन पर भी ध्यान दें। थोड़ा टहलें, दोस्तों से हंसी-मजाक करें, परिवार के लोगों से बातचीत करें।

इसे भी पढ़ें

समय पर खाना न खाने वाले हो जाएं खबरदार

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं