NEET UG के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में छात्रों को हो रही परेशानी

1 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने NEET UG 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर ढेरों छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में आ रही परेशानी की शिकायत कर रहे हैं।

छात्रों की शिकायत है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करने पर एरर आ रहा है, जिस वजह से वो एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं। छात्र अब सोशल मीडिया के जरिए NTA से इस समस्या को हल करने की गुहार लगा रहे हैं।

एक छात्र ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X (ट्विटर) पर लिखा कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करते वक्त सिस्टम उनका वेरिफिकेशन कोड यानी सिक्योरिटी पिन एक्सेप्ट नहीं कर रहा है।

एक अन्य छात्र ने लिखा कि जब वो एडमिट कार्ड डाउनलोड पर क्लिक करते हैं तो कभी ‘कैंडिडेट फोटो इज ब्लैंक’ यानी कैंडिडेट की फोटो नहीं है तो कभी ‘कैंडिडेट सिग्नेचर इज ब्लैंक’ यानी कैंडिडेट का सिग्नेचर नहीं है लिखा आता है।

उन्होंने लिखा कि वेबसाइट पर फोटो और सिग्नेचर दोनों दिख रहे हैं, लेकिन प्रिंटिग या डाउनलोडिंग के समय ये समस्याएं आ रही हैं।

इसे भी पढ़ें

अडाणी पोर्टस का चौथी तिमाही में मुनाफा 77 फीसदी बढ़ा

Share This Article
Exit mobile version