श्रीधर वेम्बू ने दी जनसांख्यिकीय गिरावट पर चेतावनी [ Sridhar Vembu warned on demographic decline ]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

मुंबई, एजेंसियां। जोहो के CEO श्रीधर वेम्बू ने जनसांख्यिकीय गिरावट पर चिंता जताते हुए जापान और चीन के उदाहरण दिए।

उन्होंने कहा कि जनसांख्यिकीय बदलावों को उलटना जटिल है और यह कई कारणों में एक है कि वह ग्रामीण जीवन को प्राथमिकता देते हैं।

वेम्बू का मानना है कि आर्थिक विकास बच्चों के पक्ष में होना चाहिए, और उन्होंने पारंपरिक संस्कृति को बढ़ावा देने की बात की।

चीन और जापान के अनुभवों से सीखने की आवश्यकता

श्रीधर वेम्बू ने चीन और जापान की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों देशों ने जनसांख्यिकीय बदलावों का सामना किया है।

जापान अपनी तकनीकी क्षमता के शिखर पर पहुंच चुका था, लेकिन गंभीर जनसांख्यिकीय गिरावट ने उसे चुनौतियों में डाल दिया।

इसी प्रकार, चीन भी इस समस्या का सामना कर रहा है, और इसे उलटना मुश्किल है।

इसे भी पढ़ें

भारत का स्पेस इंजन गगनयान अंतरिक्ष में लगायेगा ऊंची छलांग

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं