Sports: भारतीय अंडर-19 टीम का इंग्लैंड दौरे के लिए एलान, आयुष म्हात्रे बने कप्तान [Indian Under-19 team announced for England tour, Ayush Mhatre becomes captain]

2 Min Read

Sports:

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम का चयन इंग्लैंड दौरे के लिए कर लिया गया है, जिसे BCCI ने गुरुवार को घोषित किया। टीम 24 जून से 23 जुलाई तक इंग्लैंड में आठ मैच खेलेगी, जिसमें एक वार्म-अप मैच, पांच वनडे और दो बहु-दिवसीय मैच शामिल हैं। इस दौरे की शुरुआत 24 जून से होगी। भारतीय टीम की कप्तानी युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है, जो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी हैं और आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित कर चुके हैं। वहीं, मुंबई के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू को उपकप्तान बनाया गया है।

Sports: 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को भी मिली जगह

विशेष रूप से इस टीम में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को भी जगह मिली है, जिन्होंने IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था और गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक बनाकर रिकॉर्ड बनाया था। इस युवा बल्लेबाज का चयन उनकी बेहतरीन पारी के बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने देशभर में पहचान बनाई। इतना ही नहीं टीम में केरल के लेग स्पिनर मोहम्मद एनान का भी चयन हुआ है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा, पंजाब के ऑफ स्पिनर अनमोलजीत सिंह को भी टीम में मौका मिला है।

भारत अंडर-19 टीम इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ पांच वनडे मैच और दो बहु-दिवसीय मैच खेलेगी। यह दौरा भारतीय युवा खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है, क्योंकि इस दौरान उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी कड़ी प्रतिस्पर्धा से जूझने का अनुभव मिलेगा।

इसे भी पढ़ें

IPL 2025 : प्लेऑफ पक्की कर चुकी गुजरात आज भिड़ेगी लखनऊ से

Share This Article
Exit mobile version