ट्रेन की चपेट में आने से ननद भाभी की दर्दनाक मौत, गांव में मातम [Sister-in-law and sister-in-law died tragically after being hit by a train, mourning in the village]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

मुजफ्फरपुर, एजेंसियां। मुजफ्फरपुर में एक ननद-भाभी की एक साथ दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना सकरा प्रखंड के ढोली व दुबहा स्टेशन के बीच घटी। दरअसल दोनों ननद और भाभी खरीदारी करने के लिए बाजार गई थी।

बाजार से लौटते समय दोनों रेलवे ट्रैक पर चल रही थी। इसी क्रम में दोनों समस्तीपुर की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उनकी मौत हो गई।

दोनों की पहचान सकरा प्रखंड की मिश्रौलिया पंचायत की वार्ड संख्या 9 निवासी धर्मेंद्र राय की पत्नी संगीता कुमारी (32) और डुमरी गांव के पलटन राय की पत्नी प्रमीला देवी (30) के रूप में हुई है।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. दोनों के परिजनों को घटना की जानकारी दी। ननद-भाभी की मौत से उनके गावों में मातम पसर गया है।

इसे भी पढ़ें

बिहारः मुजफ्फरपुर स्टेशन से 12 करोड़ की कोकीन जब्त

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं