सिरफिरा ट्रेलर रिव्यू [Sirfira Trailer Review]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

मुंबई, एजेंसियां: अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ये फिल्म सबसे सस्ती इंडियन एयरलाइन सिंपली डेक्कन के फाउंडर जी आर गोपीनाथ की बायोपिक है।

फिल्म में अक्षय कुमार और राधिका मदान बतौर लीड एक्टर नजर आएंगे। ट्रेलर में परेश रावल भी नजर आ रहे हैं। अक्षय और परेश को कई फिल्मों में एक साथ काम करते हुए देखा गया है।

दोनों की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते हैं। लेकिन इस फिल्म में उनकी जोड़ी कुछ अलग अंदाज में दिखाई देने वाली है।

ये फिल्म साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘सूरारई पोट्रू‘ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है, जिसे सुधा कोंगरा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है।

ट्रेलर की शुरुआत अक्षय कुमार की आवाज के साथ होती है, जो खुद ही अपना इंट्रोडक्शन देते हुए कहते हैं- मेरा नाम वीर म्हात्रे है, मैं जरनदेश्वर के पास एक गांव से हूं। मैं गर्दन तक कर्जे में डूबा हूं। भूल से जो भी पैसा आता है वो कर्जा चुकाने में चला जाता है।

फिल्म की कहानी की बात करें तो कैप्टन जी आर गोपीनाथ की जिंदगी से इंस्पायर है, जो ‘एयर डेक्कन‘ एयरलाइन के फाउंडर हैं।

अक्षय हिंदुस्तान के सबसे बड़े एयरलाइन कंपनी के मालिक परेश गोस्वामी यानी कि परेश रावल से मिलकर अपना बिजनेस आइडिया शेयर करते हैं।

परेश गोस्वामी नहीं चाहते हैं कि गरीब लोग उनके बराबरी में बैठकर ट्रैवल करें।

एक लो कॉस्ट एयरलाइन शुरू करने के लिए उन्होंने किस-किस तरह के स्ट्रगल का सामना किया, इस फिल्म में उसी की कहानी दिखाई गई है।

वीर म्हात्रे चाहता है कि हर वो आदमी फ्लाइट में बैठ सके, जिसकी जेब में एक रुपया है। ये आइडिया लेकर वो कैसे राष्ट्रपति तक पहुंचता है, अपना आइडिया बताता है, ट्रेलर में यही दिखाया गया है।

ट्रेलर में एक एक्टर को पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय अब्दुल कलाम आजाद जैसे लुक में भी देखा जा सकता है।

फिल्म ‘सरफिरा’ हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी 12 जुलाई को रिलीज होने जा रही है।

इसे भी पढ़ें

मूवी रिव्यू- चंदू चैंपियन, चैंपियन बनकर उभरे कार्तिक आर्यन 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं