एयरफोर्स में चौथी जेनरेशन के एडवांस फाइटर की कमी [Shortage of fourth generation advanced fighter in Air Force]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

114 लड़ाकू विमानों के लिए जल्द जारी होगा टेंडर

नई दिल्ली, एजेंसियां। इंडियन एयरफोर्स चौथी जेनरेशन के एडवांस 4.5 जेनरेशन वाले फाइटर प्लेन की कमी से जूझ रहा है। एयरफोर्स जल्द ही 114 मल्टी रोल फाइटर जेट खरीदने के लिए ओपन टेंडर जारी करने की तैयारी में है।

एयरफोर्स का मानना है कि नॉर्थ और वेस्टर्न फ्रंट पर चुनौतियों का सामना करने के लिए उसे एडवांस 4.5 जेनरेशन के फाइटर जेट्स की जरूरत है। इससे पहले साल 2016 में सरकार ने 36 राफेल विमान खरीदे थे।

कई जेट्स अगले 5-7 साल में रिटायर होंगे:

इंडियन एयरफोर्स में फाइटर जेट्स के करीब 30 स्क्वॉड्रन हैं। इनमें जगुआर, मिराज-2000 और मिग-29 शामिल हैं। इनमें शामिल कई जेट्स अगले 5-7 साल में रिटायर होने वाले हैं। अगले कुछ महीनों में मिग-21 को भी स्क्वाड्रन से हटाया जाना है।

इसे भी पढ़ें

इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर वायु वैकेंसी, 8 जुलाई से आवेदन

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं